शिक्षकों के पास प्रमोशन लेने के लिए बस 15 दिन का मौका

उत्तराखंड में सहायक अध्यापक एलटी से लेक्चरर पद पर प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों के लिए अब प्रमोशन को लेकर निश्चित समय सीमा तय कर दी गयी है। यानी अब शिक्षकों को 15 दिन के भीतर प्रमोशन के पद पर जिम्मेदारी लेनी ही होगी। शिक्षकों द्वारा निश्चित समय पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया तो ऐसे शिक्षकों का प्रमोशन निरस्त कर दिया जाएगा। जी हां निदेशालय स्तर पर जारी किए गए आदेश के अनुसार अब सहायक अध्यापक एलटी से प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को जल्द से जल्द प्रमोशन के कार्यभार को संभालना होगा। दरअसल निदेशालय प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को जल्द से जल्द उनके कार्यभार पर भेजना चाहता है ऐसे में आदेश निकाल कर ऐसे शिक्षकों को जल्द प्रमोशन वाले पद पर जिम्मेदारी लेने के लिए समय सीमा तय की गई है। ऐसा न करने वालों के प्रमोशन निरस्त करने के भी आदेश हुए हैं। आपको बता दें कि सहायक अध्यापक से लेक्चरर पर पर करीब 12 सौ से ज्यादा शिक्षकों के प्रमोशन हुए थे जिसके बाद उनकी काउंसलिंग के बाद ही ने तैनाती स्थल पर जाने के आदेश भी कर दिए गए थे।

 

*

 

 

राज्य में कर्मियों को 2000 रुपये देने का आदेश-कोविड-19 महामारी से प्रभावितों को मिलेगी सहायता

LEAVE A REPLY