उत्तराखंड में कर्मचारियों को विभिन्न फायदे दिए जा रहे हैं इसमें बोनस से लेकर भत्तों में बढ़ोतरी शामिल है, इसी कड़ी में शासन से अब सार्वजनिक उपक्रम और निगम कर्मचारियों के लिए भी आदेश जारी कर दिया गया है, इस आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान देने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने के निर्देश हुए हैं।
सचिव वित्त अमित नेगी की तरफ से सार्वजनिक उपक्रम और निगम के प्रबंध निदेशकों को संबोधित पत्र में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 17% से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किए जाने की सहमति दी गई है…. कर्मचारियों को 1 जुलाई से इसका लाभ मिलेगा, महंगाई भत्ता बढ़ाएं जाने को लेकर प्रबंध निदेशकों को अपने स्तर पर निर्णय लेने के लिए कहा गया है।