उत्तराखंड में विभिन्न कर्मचारी संगठनों में अभी सेवानिवृत्त कर्मियों के ही पदाधिकारी होने का मामला इन दिनों तूल पकड़ता जा रहा है, दरअसल कई ऐसे बड़े कर्मचारी संगठन हैं जहां पर काफी पहले रिटायर हो चुके कर्मचारी ही अध्यक्ष और महामंत्री समेत महत्वपूर्ण पदों पर जमे हुए हैं… सेवानिवृत्त हो चुके ऐसे कर्मचारियों को लेकर सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने मोर्चा खोलते हुए इन्हें महासंघ और संगठनों से बाहर करने की बात कही है।
दीपक जोशी के अनुसार कार्मिक विभाग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है क्योंकि इसमें साफ है कि किसी भी संगठन महासंघ में कार्यरत कर्मचारी ही पदाधिकारी हो सकते हैं ऐसा नहीं होने पर इन संगठनों की मान्यता समाप्त करने का प्रावधान है लेकिन प्रदेश में तमाम संगठन और महासंघ रिटायर कर्मचारी चला रहे हैं लेकिन अब तक किसी की मान्यता रद्द नहीं हुई है।
संयुक्त परिषद की कमान रिटायर कर्मचारी ठाकुर पहलाद सिंह संभाल रहे हैं।
रिटायर्ड कर्मी सुनील कोठारी मिनिस्टर फेडरेशन के अध्यक्ष हैं।
रिटायर्ड कर्मी पंचम बिष्ट पर्वतीय शिक्षक संगठन में अब भी पदाधिकारी हैं।
रिटायर्ड कर्मी रमेश रमोला अब भी सिंचाई महासंघ के अध्यक्ष बने हुए हैं।
दरअसल उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति से सभी सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को बाहर करने की बात सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कही थी जिसके बाद कुछ संघों ने सचिवालय संघ को ही इस संबंध में समिति से बाहर करने की बात कह दी इस पर दीपक रावत बिफर पड़े और उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि यह समन्वय समिति सचिवालय संघ की मौजूदगी में ही कार्य करेगी नहीं तो सचिवालय को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सचिवालय में ना तो इस संबंध में समिति की कोई बैठक होने दी जाएगी और ना ही किसी को अंदर घुसने दिया जाएगा।
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने यहां तक कहा कि जो कर्मचारी अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं वह मौजूदा कार्यरत कर्मचारियों के बारे में नहीं सोच सकते वह केवल अपने निजी हितों के लिए सचिवालय में आते हैं और यहां निजता को सार्वजनिक करने का काम करते हैं लिहाजा सचिवालय संघ इस मामले का पुरजोर तरीके से रिटायर्ड कर्मचारियों के महासंघ या संगठन में होने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराएगा।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की सूची तैयार, देहरादून समेत कई जिलों में बदलाव की खबर -*
उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की सूची तैयार, देहरादून समेत कई जिलों में बदलाव की खबर