साल के पहले दिन ही हो गई ये दुःखद घटना, अबतक वैष्णो देवी मंदिर में 12 की मौत

जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर में साल के पहले दिन ही एक बड़ी घटना हो गई, माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई इस दुखद घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 13 लोगों के घायल होने की भी खबर है। दरअसल नए साल पर हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं और साल की शुरुआत के साथ सुख समृद्धि की कामना के लिए आते हैं। लेकिन इस बार साल के पहले दिन ही यहां भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच हुए विवाद की खबर के बाद ऐसी घटना हुई जिसमें कई लोगों की जान चली गई। खबर है कि आज 1 जनवरी सुबह 2:45 पर श्रद्धालुओं के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद हुई धक्का-मुक्की के कारण यहां पर भगदड़ मच गई इसी भगदड़ में कई लोगों के दबने से मौत होने की खबर हैं। उधर इस घटना में 13 लोगों के घायल होने की सूचना है जिन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। बताया गया कि आज यहां काफी ज्यादा भीड़ थी और दूसरे प्रदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे मरने वालों में जम्मू कश्मीर का एक नागरिक है जबकि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के श्रद्धालु भी बताए जा रहे हैं।

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैष्णो देवी हादसे पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने हादसे के बारे में जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से बात कर पूरी जानकारी ली भी है। उन्होंने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को हालात नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीएम नेशनल रिलीफ फंड (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

LEAVE A REPLY