उत्तराखंड के इस सीनियर अफसर ने लिया वीआरएस, आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले जहां राजनेता और तमाम राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं वही नेतागिरी के रुआब को समझते हुए सीनियर अफसर भी खाकी पहनने को तैयार है, इस कड़ी में वरिष्ठ आई एफ एस अधिकारी सनातन सोनकर ने भी चुनाव में उतरने का मन बना लिया है, माना जा रहा है कि बहुजन समाजवादी पार्टी या आम आदमी पार्टी से सनातन सोनकर हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि सनातन सोनकर फिलहाल जलागम में प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं, जबकि उनके रिटायरमेंट के लिए अभी 6 महीने का वक्त भी है लेकिन उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पहले ही वीआरएस का आवेदन किया था जिसे मंजूर कर लिया गया है। आई एफ एस सनातन सोनकर इससे पहले राजाजी में निदेशक पद पर भी रहे हैं। दरअसल सनातन सोनकर को एक दबंग अधिकारी के तौर पर भी देखा जाता है, लेकिन विभागीय खींचतान के चलते कई बार उन्हें मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा है। बहरहाल अब आईएफएस अधिकारी ने खाकी पहनकर वन विभाग के उन कामों को करने का निर्णय लिया है जो वे इस विभाग के अधिकारी रहते हुए नहीं कर पाए थे।

 

LEAVE A REPLY