स्वास्थ्य विभाग में खरीद को लेकर गड़बड़ी के आरोपों के बीच धनसिंह का ये औचक निरीक्षण

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग इन दिनों विपक्षी दलों के निशाने पर है, दरअसल स्वास्थ्य विभाग में उपकरणों और तमाम दूसरे सामानों की खरीद को लेकर विपक्ष सवाल खड़े करता रहा है, इसमें गड़बड़ी और कथित घोटालों के भी आरोप लगते रहे हैं लिहाजा इन सब कथित घोटालों के आरोपों के बीच आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत स्वास्थ्य महानिदेशालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे, खास बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्री ने निदेशक स्टोर के कार्यालय में पहुंचकर जानकारी ली हालांकि स्टोर निदेशक यहां पर मौजूद नहीं थी।

उधर स्वास्थ्य मंत्री ने इसके बाद एनएचएम का रुख किया और यहां पर अधिकारियों से केंद्रीय योजनाओं समेत अब तक हुए कार्यों का भी ब्यौरा लिया है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य महानिदेशालय में सबसे ज्यादा विवादों में खरीदारी ही रहती है और खरीदारी पर समय-समय पर कई आरोप भी लगते रहते हैं लिहाजा धन सिंह रावत के इस तरह अचानक पहुंचने के पीछे यूं तो तमाम व्यवस्था को देखना था लेकिन उसके अलावा खरीद पर भी स्वास्थ्य मंत्री की पैनी निगाहें हैं, और कुछ आरोपों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इन मामलों की गहराई तक भी जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY