उत्तराखंड में सरकार ने 8 जून तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया है, इसके बाद सरकार क्या करेगी इस पर फिलहाल चिंतन चल रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसके मद्देनजर कुछ मंत्रियों और अधिकारियों से भी बातचीत की है, जिसमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए 8 जून के बाद क्या फैसला लिया जाए इस पर बातचीत हुई साथ ही राहत देने से लेकर कर्फ्यू पर भविष्य की प्लानिंग की गई। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार 8 जून के बाद कुछ राहत देने के मूड में है ऐसे में सरकार को जिलों से कर्फ्यू हटाने पर भी विचार कर रही है। हमारे पुख्ता सूत्र बताते हैं कि राज्य सरकार ने यह फैसला किया है कि जिन स्थानों से संक्रमण के मामले मिल रहे हैं उन्हें तहसील या ब्लॉक स्तर पर कर्फ्यू की जद में रखा जाए बाकी क्षेत्रों को कर्फ्यू से मुक्त रखा जाए। सुबोध उनियाल पहले ही कह चुके हैं कि राज्य सरकार छोटी इकाइयों से कर्फ्यू में राहत देने की तरफ बढ़ना चाहती है और बड़ी बात यह है कि अब सरकार ने 6 जून तक आने वाले आंकड़ों के आधार पर ही आगे फैसला लेने का निर्णय लिया है।
*हिलखंड*
*आज से 18 से 44 साल तक की उम्र वाले लोग भी लगा सकेंगे वैक्सीन, युवाओं के लिए उत्तराखंड में पहुंची वैक्सीन -*