आज दून, हरिद्वार और नैनीताल पर रही कोरोना की नज़र, अबतक 76 की मौत

गुरुवार को कोरोना की नजर देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल पर रही…यानी आज सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले इन्हीं जिलों से सामने आए हैं। देहरादून में जहां 74 कोरोना के मरीज मिले तो वही हरिद्वार में 47 लोगों पर कोरोना ने अटैक किया… उधर नैनीताल में भी 26 कोरोना के मरीज मिले हैं। चंपावत में 17, अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में दो, पौड़ी में चार, चमोली में 6, पिथौरागढ़ में 9, रुद्रप्रयाग में 3 और उत्तरकाशी में 7 कोरोना के मरीज मिले।।

उत्तराखंड में अब तक 7065 लोगों में कोरोना संक्रमण हो चुका है, जबकि 76 संक्रमित लोगों की मौत भी हो चुकी है।

 

 

LEAVE A REPLY