पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे को लेकर बनाई गई मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक को लेकर अपडेट

उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे में बढ़ोतरी को लेकर बनाई गई मंत्रिमंडलीय उपसमिति की तीसरी बैठक की तारीख तय कर ली गई है।

उप समिति की पहली बैठक कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में 13 जुलाई और दूसरी बैठक 27 जुलाई को आहूत की गई। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बनाई गई इस मंत्रिमंडल की उपसमिति की तीसरी बैठक की तारीख भी तय कर दी गई है। मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक अब 16 अगस्त को विधानसभा में आहूत की जाएगी। इस बैठक में पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे बढ़ोतरी पर समिति चिंतन करेगी। यूं तो इस मामले पर अब तक मंत्रिमंडलीय उपसमिति करीब-करीब सभी बिंदुओं पर विचार कर चुकी है, लेकिन पुलिस कर्मियों के भारी दबाव और 4600 ग्रेड पे की मांग के चलते न केवल सरकार बल्कि उप समिति भी भारी दबाव में है। लिहाजा किसी भी बिंदु को समिति नहीं छोड़ना चाहती और सभी पहलुओं पर विचार के बाद ही अपनी रिपोर्ट तैयार करना चाहती है।

*हिलखंड*

*विधानसभा सत्र के बीच मे सीएम पद से हटने की नही थी उम्मीद-त्रिवेंद्र सिंह -*

 

 

विधानसभा सत्र के बीच मे सीएम पद से हटने की नही थी उम्मीद-त्रिवेंद्र सिंह

 

LEAVE A REPLY