उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, गणेश जोशी तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कैबिनेट मंत्री बने हैं, आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज ही सुबह अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया था जिसके बाद उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ऐसे में वह आइसोलेट हो गए हैं और डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी ले रहे हैं।
खास बात यह है कि गणेश जोशी हाल ही में पहली बार कैबिनेट मंत्री बने हैं और इसके बाद लगातार पिछले कई दिनों से उनके स्वागत का कार्यक्रम चल रहा था तमाम जगहों पर उनके स्वागत को लेकर तैयार किए गए कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग भी जुट रहे थे ऐसे में कहा जा रहा है कि यही स्वागत कार्यक्रम उनके लिए भारी पड़े हैं। बहरहाल पिछले कुछ दिनों से लगातार वे अपने विभागों से जुड़ी बैठकें ले रहे थे, जिसके चलते विभागों से जुड़े अधिकारियों को भी अब आइसोलेट होना होगा।
*हिलखंड*
*खबर पर मुहर- अब 24 घंटे में हटाए गए दायित्व धारी -*