उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक तय, इस दिन कर्मचारियों के इन मामलों पर होगी चर्चा

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक 28 अक्टूबर को तय कर ली गई है, मंत्रिमंडल की यह बैठक सचिवालय में शाम 5:00 बजे आहूत की जाएगी, खबर है कि इस बैठक में तमाम मुद्दों के साथ कर्मचारियों के भी कई मामले आने जा रहे हैं। राज्य में आपदा के हालातों के बीच आपदा प्रबंधन से जुड़े कुछ मामले कैबिनेट में आने की उम्मीद है। इसके अलावा पुलिस कर्मियों के ग्रेड पर को लेकर मंत्रिमंडलीय उप समिति के रिपोर्ट भी कैबिनेट की बैठक में आने की संभावना है।

कैबिनेट की बैठक में गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने और शिथिलीकरण नियमावली 2010 को भी लाए जाने की खबर है। आपको बता दें कि चुनाव नजदीक है लिहाजा धामी सरकार कैबिनेट में कुछ आम लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर भी निर्णय ले सकती है साथ ही कर्मचारियों को वित्तीय स्थितियों को देखते हुए कुछ राहत देने की भी उम्मीद है, उधर ऊर्जा कर्मचारी भी अपनी तमाम मांगों को लेकर इंतजार कर रहे हैं लिया जा उनसे जुड़े कुछ विषय भी कैबिनेट में आ सकते हैं।

*हिलखंड*

*पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे से नाराज लोगों ने किया हंगामा, चुनाव से पहले विधायक जी को भारी न पड़ जाए नाराजगी -*

पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे से नाराज लोगों ने किया हंगामा, चुनाव से पहले विधायक जी को भारी न पड़ जाए नाराजगी

 

LEAVE A REPLY