उत्तराखंड में डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति को लेकर अब रास्ता साफ हो गया है… इस कड़ी में उम्मीद की जा रही है कि जल्दी करीब 400 पदों पर प्रशिक्षको की नियुक्ति हो पाएगी। दरअसल नैनीताल हाईकोर्ट ने इसके मद्देनजर विभाग को प्राइमरी टीचर्स की नियुक्ति के लिए आदेश दे दिया है.. इससे पहले सरकार भी इन पदों को भरने की कोशिश कर चुकी है लेकिन हाई कोर्ट में कुछ जनहित याचिकाओं के चलते सरकार को अपने कदम पीछे खींचने पड़े थे।। लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद जल्दी इन 400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी।
आपको बता दें कि प्राइमरी टीचर्स को लेकर स्कूलों में काफी पद रिक्त चल रहे हैं, जबकि स्कूलों में टीचर्स की जरूरत को देखते हुए अब इन पदों पर तेजी से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि इस सबके बावजूद हाईकोर्ट के आदेश का भी अध्ययन किया जा रहा है … विभाग को कोर्ट के अगले फैसले का भी बेसब्री से इंतजार है।