उत्तराखंड में आज 7 जिले भारी बारिश से प्रभावित रह सकते हैं.. मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल मंडल के 3 जिले और कुमाऊ के 4 जिलों में भारी बारिश की आशंका है। गढ़वाल में देहरादून चमोली और पौड़ी जिले जबकि कुमाऊं मंडल में नैनीताल, बागेश्वर पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक देहरादून में तेज धूप खिली हुई थी। उत्तराखंड में अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट यानी करीब 24 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।
भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है साथ ही कुछ जगहों पर गरज के साथ भी बारिश हो सकती है। आपको बता दें कि मौसम विभाग में 72 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है.. इस तरह 09 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है।