उत्तराखंड के इन जिलों में रहने वाले लोग भारी बारिश के लिए रहें तैयार

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है.. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के भी निर्देश दिए हैं.. आपको बता दें कि मौसम विभाग 13 अगस्त को कुछ जिलों में बेहद तेज बारिश होने की भविष्यवाणी कर रहा है…खास बात यह है कि मौसम विभाग इस दौरान कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान लगा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर, देहरादून, चमोली, हरिद्वार और पौड़ी जिले में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.. मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश भर में इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

 

LEAVE A REPLY