धामी सरकार का बड़ा तोहफा: कर्मचारियों को 2% डीए बढ़ोतरी, करोड़ों की विकास योजनाओं को मिली हरी झंडी

उत्तराखंड की जनता और सरकारी कर्मचारियों के लिए आज बड़ी खुशखबरी आई है! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक साथ कई बड़े फैसले लेते हुए राज्य के विकास और कर्मचारियों के हित में करोड़ों रुपये की योजनाओं को मंजूरी दे दी है।
कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा
राज्य सरकार के कार्मिकों, पेंशनरों, सहायता प्राप्त संस्थानों के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी।
अब 7वें वेतनमान के तहत आने वाले कर्मचारियों को 55% डीए मिलेगा।
यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी।
 चम्पावत और लमगड़ा को नई तहसील इमारतें
चम्पावत तहसील भवन निर्माण को ₹13.86 करोड़ की मंजूरी।
लमगड़ा (अल्मोड़ा) तहसील भवन के लिए ₹3.88 करोड़ की स्वीकृति।
कुल मिलाकर ₹17.74 करोड़ की लागत से दोनों भवन होंगे तैयार।
बुनियादी ढांचे को मिला संबल
पंतनगर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के पुराने ढांचे को तोड़ने और रनवे विस्तार के लिए ₹3 करोड़ की स्वीकृति।
कनालीछीना तहसील (पिथौरागढ़) में पार्किंग, चाहरदीवारी और सड़क निर्माण हेतु ₹2.63 करोड़ स्वीकृत।
कुल ₹5.63 करोड़ के कार्यों से इलाके को मिलेगा विकास का नया रुख।