उत्तराखंड में 21 सितंबर से स्कूल न खोले जाने पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों को निर्देशित किया.. इसमें शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 30 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने के भी आदेश दिए। खास बात यह है कि केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से स्कूलों को 50% शिक्षक और स्टाफ की उपस्थिति के साथ खोले जाने की गाइड लाइन जारी की थी। लेकिन उत्तराखंड में कोरोला के बढ़ते मामलों के चलते शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में स्कूल बंद रखने के आदेश दिए।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने गुरुवार यानि आज पत्रकारों से बात करते हुए स्कूलों को खोले जाने के सवाल पर जवाब दिया कि फिलहाल शिक्षा विभाग का स्कूल खोले जाने को लेकर कोई इरादा नहीं है। 1 अक्टूबर से स्कूलों की स्थिति और केंद्र सरकार द्वारा स्कूलों को खोले जाने की गाइडलाइन आने के हालातों में भी उत्तराखंड में स्कूलों को नहीं खोले जाने का भी शिक्षा मंत्री ने इशारा किया। हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके लिए कैबिनेट में सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया जाएगा और उसके बाद ही स्कूलों को खोले जाने पर कोई फैसला भविष्य में हो पाएगा। वैसे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के जवाब से साफ लग रहा था कि अक्टूबर में भी सरकारी स्कूलों को खोलने के मूड में नहीं है और जिस तरह से आंकड़े बढ़ रहे हैं उसके बाद सरकार इस पर फिलहाल स्थिति को जस का तस रखना चाहती है। यानी अक्टूबर से भी स्कूलों के खुलने की संभावना ना के बराबर ही है।
उत्तराखंड में कोरोनाके 13 मरीज़ों की मौत, नए मरीज़ों का आंकड़ा आज 684 रहा
सरकार ने मास्क न पहनने, और नियम तोड़ने वालों के लिए बढ़ाई सख्ती, अब ऐसा करने वालों पर ये होगी कार्रवाई