उत्तराखंड उत्तराखंड में कोरोना के 13 मरीज़ो की मौत, अबतक 1426 लोगों की मौत By हिलखण्ड - December 21, 2020 Share on Facebook Tweet on Twitter उत्तराखंड में कोरोना के 1426 लोगों की अबतक हुई मौत… राज्य में सोमवार को 13 लोगों की मौत हुई है जबकि आज 448 नए कोरोना के मामले मिले हैं। इस तरह राज्य में अब तक 86565 लोगों को कोरोना हो चुका है। जबकि अबतक 78686 लोग ठीक हो चुके हैं।