उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में आज और भी ज्यादा कमी देखने को मिली है राज्य में बुधवार को कुल 16 नए मामले आए हैं हालांकि एक कोरोना के मरीज की मौत भी हुई है 29 मरीज ऐसे भी हैं जो ठीक हुए हैं जबकि अब एक्टिव मरीजों की संख्या 331 रह गई है रिकवरी परसेंटेज मंगलवार की तरह ही 95.99% बना हुआ है।
उत्तराखंड में आज 6 जिले ऐसे थे जहां एक भी कोरोनावायरस नहीं मिला उधर टिहरी नैनीताल हरिद्वार अल्मोड़ा जिलों में इकाई के अंक पर ही मरीजों की संख्या बनी हुई है।
*हिलखंड*
*Breaking-स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री ने की आज ये बड़ी घोषणा -*