उत्तराखंड में अब कोरोना बनने लगा मौत की वजह, आज भी इतने मरीजों ने गंवाई जान

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बुधवार को 4402 नए मामले आए हैं जबकि चिंता की बात यह है कि आज भी कोरोना के 6 मरीजों की मौत हुई है उधर सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी आज 11.85% रहा है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22962 हो चुकी है। उधर 1956 मरीज कोरोना से मुक्त भी हुए हैं।

उत्तराखंड में जिलेवार देखे तो सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में एक्टिव मरीज है यहां पर कुल 9724 एक्टिव मरीज है दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां पर 3199 मरीज है तीसरे नंबर पर नैनीताल जिला है जहां 3174 मरीज है और उधम सिंह नगर में 2079 मरीज है।

LEAVE A REPLY