उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले अभी लगातार आ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के 6 मरीजों की मौत हो गई इस तरह प्रदेश में अब तक 1133 मरीजों की मौत हो चुकी है उधर प्रदेश में गुरुवार को 386 नए कोरोना के नए मरीज आए इन्हें मिलाकर अब राज्य में कुल 69693 लोगों को कोरोना हो चुका है हालांकि इसमें से 63808 लोग कोरोना संक्रमण से बाहर आ चुके हैं।
प्रदेश में अब 4133 एक्टिव मरीज है इस तरह रिकवरी रेट उत्तराखंड में अब 91.56% हो गया है
*
CM त्रिवेंद्र सिंह ने की आज ये घोषणाएं-जानिए मुख्यमंत्री के आगामी प्लान
















