मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भर्तियो को निरस्त करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। दरअसल विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने आज ही विधानसभा में तदर्थ पर नियुक्त सभी 228 भर्तियों को निरस्त करने का फैसला लिया है और इसका प्रस्ताव सरकार को भेजने की बात कही है। उधर इस मामले में प्रस्ताव मिलने से पहले ही मुख्यमंत्री ने तत्काल विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भर्तियों को निरस्त करने से जुड़े प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्पीकर ने जो प्रस्ताव शासन को भेजा है, उसको अभी से स्वीकृत मान लिया जाय, जैसे ही प्रस्ताव मिलेगा, तत्काल स्वीकृति दूँगा, मैंने खुद भर्ती निरस्त करने का अनुरोध किया था
इसलिए स्पीकर ऋतु खंडूडी के प्रस्ताव को अभी से स्वीकृत मान लिया जाय।