आम जनता के सामने रट्टू तोते की तरह अपनी विकास योजनाओं की गाथा सुनाने वाले मंत्री तो आपने देखे ही होंगे लेकिन हकीकत यह है कि जब किसी मंच पर डिबेट के रूप में अपनी विकास योजनाएं बतानी हो तो मंत्री कैसे डर जाते हैं इसकी बानगी उत्तराखंड में भी देखने को मिली है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विकास कार्यों को लेकर डिबेट की चुनौती से ऐसे घबरा गए हैं कि उन्हें मीडिया को बुलाकर डिबेट में नहीं जाने तक की सफाई पेश करनी पड़ी। हैरानी इस बात की है कि यही मदन कौशिक हरिद्वार और तमाम सरकारी मंचों पर सरकार की विकास योजनाओं की रटी किताब बोलने में सबसे आगे दिखाई देते हैं, लेकिन चुनावी वर्ष शुरू होते ही आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनौती मिलने के बाद मंत्री जी ने इस चुनौती को स्वीकार करने के बजाए इस चुनौती से मदन कौशिक ने पीछा छुड़ाने की भरकस कोशिशे शुरू कर दी है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए खुद के इस चुनौती से जुड़े विकास कार्यों को बताने वाले डिबेट में शामिल नहीं होने की सफाई दी और जाहिर कर दिया कि आम आदमी पार्टी की चुनौती सरकार को मुश्किल में डाल सकती है।