उत्तराखंड की नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने ताल ठोंक दी है, इसी से फिलहाल सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल विधायक हैं और भाजपा के टिकट पर उन्होंने इस सीट से जीत हासिल की थी, उधर ओम गोपाल रावत भी बीजेपी में है और पूर्व में निर्दलीय इस सीट पर विधायक रह चुके हैं। अब तक इस सीट को लेकर ओम गोपाल रावत की रणनीति के रूप से उनके बयान का इंतजार किया जा रहा था लेकिन अब ओम गोपाल रावत ने यह साफ कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर यदि उन्हें टिकट नहीं भी देती है तो भी वह इस सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं यानी कि अब इस सीट पर मुकाबला काफी कड़ा होने जा रहा है। आपको बता दें कि भाजपा के टिकट पर ही सुबोध उनियाल चुनाव लड़ते हैं और अब यदि ओम गोपाल रावत भी सीट से चुनाव लड़ते हैं तो संवितरण काफी बदल सकते हैं। आपको बता दें कि ओम गोपाल रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान हर हालत में नरेंद्र नगर विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव लड़ने की बात कही है उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में उन्होंने हजारों लोगों से टिकट ना मिलने की स्थिति में चुनाव को लेकर क्या करना है इसका सवाल पूछा था जिस पर लोगों ने एक ध्वनि में टिकट ना मिलने की स्थिति में भी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मत दिया है लिहाजा अब यदि भाजपा उन्हें टिकट नहीं देती है तो भी वे इस सीट पर चुनाव लड़ेंगे।