पुलिस कर्मियों को कब मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, डीजीपी साहब के आदेशों का कब होगा पालन

उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस कर्मियों को सौगात देते हुए उन्हें साप्ताहिक अवकाश देने का फैसला लिया था इस संदर्भ में बकायदा आदेश भी जारी कर दिया गया था, लेकिन इन आदेशों का पूरी तरह से पालन नहीं हो पा रहा। दरअसल पुलिस कर्मियों को सप्ताह के सभी जिलों में ड्यूटी करने के लिए जाना पड़ रहा है। वैसे पुलिस महानिदेशक ने रोस्टर के आधार पर पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का आदेश किया था और इसकी जिम्मेदारी चौकी और थाना इंचार्ज को दी गई थी लेकिन पुलिसकर्मियों की कमी के कारण ऐसा मुमकिन नहीं हो पा रहा है।

आपको बता दें कि जनवरी 2021 से ही पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने से जुड़ा निर्णय लिया गया था। इसमें शुरुआत में उन पहाड़ी जिलों में इस व्यवस्था को लागू करने के आदेश किए गए थे जहां पर कानून व्यवस्था समेत ट्रैफिक को लेकर समस्याएं कम है। राज्य के ऐसे 9 पहाड़ी जिलों में शुरुआत में इस व्यवस्था को शुरू किया गया था साथ ही यह भी कहा गया था कि उसके बाद मैदानी जिलों में भी साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था को लागू किया जाएगा। इन जिलों की बात करें तो इसमें टिहरी पौड़ी उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर पिथौरागढ़ चंपावत अल्मोड़ा जिला शामिल है।

*हिलखंड*

*दो विधानसभा से चुनाव हरदा तो छोड़ देता राजनीति-हरक सिंह का हरीश पर कटाक्ष -*

 

दो विधानसभा से चुनाव हरदा तो छोड़ देता राजनीति-हरक सिंह का हरीश पर कटाक्ष

 

LEAVE A REPLY