हरीश रावत को झटका देने वाली खबर, कांग्रेस घोषित नही करेगी मुख्यमंत्री का चेहरा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव की रणनीति जोर शोर से आगे बढ़ाई जा रही है…इस कड़ी में दिल्ली से जो खबर आ रही है वह हरीश रावत को झटका देने वाली है, दिल्ली से प्रकाशित एक खबर में बताया गया है कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने उत्तराखंड आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है.. बताया गया कि देवेंद्र यादव ने अगले साल चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से किसी भी चेहरे को घोषित नहीं किए जाने की बात कही है। इस तरह उन्होंने साफ कर दिया है कि आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस संयुक्त नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रही है।

रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पार्टी में बागियों की वापसी को लेकर भी स्पष्ट किया है कि किसी के लिए भी कांग्रेस के दरवाजे बंद नहीं है लेकिन जिस भी व्यक्ति को पार्टी में शामिल किया जाएगा वह स्थितियों और राजनीतिक परिस्थितियों को देखकर फैसला होगा।

इस मामले में आपको बता दें कि हरीश रावत काफी पहले से ही प्रदेश में चुनाव को लेकर चेहरा घोषित करने की मांग करते रहे और खुद के चेहरे को घोषित किए जाने को लेकर भी संकेत दिए जाते रहे हैं, साथ में उनके समर्थक भी इस मामले में हरीश रावत का चेहरा घोषित करने की बात कहते रहे हैं।

LEAVE A REPLY