अनुकृति गुसाईं रावत पूर्व मिस इंडिया द्वारा उत्तराखंड के लिए कोरोना राहत, राशन किट सेनेटरी पैड, एवं मेडिकल किट की पहली खेप रवाना की गयी
अनुकृति गुसाईं रावत हमेशा से ही कठिन समय में उत्तराखंड के लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाती आई है. एक बार फिर कोरोना महामारी के चलते पहाड़ में पहुंचा रही है राहत सामग्री. अनुकृति का मानना है की वर्तमान में जितना आवश्यक लोगों की मदद करना है उतना ही जरूरी है लोगों को जागरूक भी करना। फिर बात चाहे मास्क लगाने की हो या फिर हाइजीन और सेनिटाइजेशन की। इसलिए जरूरी है कि इन बातों का अर्थ- महत्व और आवश्यकता क्यों है ये समझाया जाए। कुछ ऐसे ही उद्देश्य के साथ महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान पूरे उत्तराखंड में इस महामारी के दौरान लोगों तक हर संभव मदद पहुंचा रहा है। अनुकृति गुसाईं द्वारा बताया गया कि दिनांक 3-6-2021 को उनके निवास स्थान डिफेंस कॉलोनी देहरादून से शाम 4:30pm बजे राहत सामग्री रवाना करी जिसमें 10,000 से ज्यादा राशन किट, सैनिटाइजर, मास्क, सेनेटरी पैड, एवं मेडिकल किट पूरे उत्तराखंड मे वितरण की जाएगी, अनुकृति ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से कई युवा एवं एनजीओ उनसे मदद मांग रहे थे. समय की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत कोरोना राहत राशन किट वितरण करने का निर्णय लिया. शुरुआती दौरे पर संस्थान पौड़ी, रुद्रप्रयाग, गंगोत्री, लैंसडाउन, कोटद्वार में जिला प्रशासन, एनजीओ एवं युवाओं की मदद से राहत सामग्री वितरण करेगी. साथ ही साथ अनुकृति गुसाईं रावत ने पूरे उत्तराखंड के लोगों से अपील की कि वह मास्क जरूर पहने, लगातार हाथों को सनराइज करें, ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, कोविड-19 के लक्षण दिखते ही टेस्ट जरूर करवाएं, तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं.
*हिलखंड*
*प्रदेश में संक्रमण के मामले हुए और भी कम, आज 31 मरीज़ों की हुई मौत -*
प्रदेश में संक्रमण के मामले हुए और भी कम, आज 31 मरीज़ों की हुई मौत