उत्तराखंड में आठ आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। इसमें पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे को हटाते हुए उन्हें पुलिस मुख्यालय में पी एंड एम की जिम्मेदारी दी है। उनकी जगह योगेंद्र सिंह रावत को डीआईजी कुमाऊं बनाया गया है। देहरादून में अजय सिंह को एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। दलीप सिंह कुंवर को देहरादून से हटाते हुए डीआईजी अभी सूचना की जिम्मेदारी दी है। परमेंद्र डोभाल को एसएसपी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।
पंकज भट्ट को नैनीताल से हटकर 46वीं वाहिनी पीएसी भेजा गया है। प्रहलाद नारायण मीणा को नैनीताल का एसएसपी बनाया गया है। रेखा यादव को पुलिस अधीक्षक चमोली की जिम्मेदारी दी गई है।