उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राज्य में शनिवार को 2757 नए कोरोना के मामले आए। इस तरह प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15386 हो गई है। खास बात यह है कि सैंपल पॉजिटिविटी रेट 3.68% है तो रिकवरी परसेंटेज में भारी कमी आई है और अब ये आंकड़ा 83.74% हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि शनिवार को 35 मरीजों की भी मौत हो गई। इसमें 50 साल से अधिक के लोगों के साथ 40 साल से कम उम्र के युवा भी शामिल थे। इस तरह अब राज्य में मरने वालों की संख्या 1856 हो चुकी है।
प्रदेश में शनिवार को 2757 नए मामलों में से सबसे ज्यादा मामले रोज की तरह राजधानी देहरादून से ही आए हैं यहां पर 1179 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके बाद दूसरा नंबर हरिद्वार जिले का रहा जहां पर 617 संक्रमित मरीज सामने आए। मरने वालों के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा मौतें भी राजधानी देहरादून में हुई है यहां पर 1057 मरीजों की मौत हुई है दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है जहां पर 258 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं।
*हिलखंड*
*उपनल कर्मियों से जुड़ी आज की यह बड़ी खबर, मुख्यमंत्री तीरथ ने लिया उपनल कर्मियों के लिए फैसला -*
उपनल कर्मियों से जुड़ी आज की यह बड़ी खबर, मुख्यमंत्री तीरथ ने लिया उपनल कर्मियों के लिए फैसला