यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, गंगोत्री नेशनल हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा, सीएम धामी ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री नेशनल हाईवे से दुखद खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार आज यानी रविवार को गंगनानी के पास एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई है। यह भी खबर है कि इस बस में कुल 33 तीर्थयात्री सवार थे जो की सभी गुजरात के बताए जा रहे हैं। हालांकि इस घटना के बाद फॉरेन स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू का काम शुरू किया गया और मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। इसके बाद अब तक  जानकारी के अनुसार 22 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। उधर कई रिपोर्ट के अनुसार कुल 7 लोगों की मौत इस घटना में अब तक हो चुकी है।

फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी जुटी हुई है और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भेजा जा रहा है। जानकारी मिली है कि गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की तरफ जाते वक्त यह बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। यह घटना आज शाम करीब 4:15 बजे की बताई गई है।

उधर इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभारी मंत्री और अफसरों से बातचीत की है, राहत बचाव के लिए हेलीकॉप्टर समेत किसी भी सुविधा को मुहैया कराए जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री की तरफ से दिए गए हैं। सीएम धामी ने प्रभारी मंत्री से इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है। उधर अफसरों को घायलों के इलाज के लिए हायर सेंटर भेजे जाने हेतु सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।