राज्य में अचानक हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक के दौरान वन विभाग का एक महत्वपूर्ण मामला छाया रहा। इसमें दैनिक कर्मियों के महंगाई भत्ते को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले पर चर्चा हुई। दैनिक कर्मियों के वित्तीय मामले पर निर्णय के लिए सब कमिटी का गठन किया गया। साथ ही कोर्ट के कंटेम्प को लेकर लीगल प्रासिजर के लिहाज से फैसला लेने पर निर्णय हुआ।
कैबिनेट की बैठक के दौरान 15वे वित्त आयोग की टीम के दौरे को लेकर राज्य की तैयारी पर चर्चा हुई।
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान आपदा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान प्रभारी मंत्रियों को जिलों में विशेष रूप से ध्यान देने और भ्रमण करने पर भी बात हुई।