राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब पीएम मोदी से मिले त्रिवेंद्र सिंह, चर्चाओं का बाजार गर्म

आज नई दिल्ली में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की, और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने के लिए पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री जी का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।प्रधानमंत्री जी से राज्य के विषयों को लेकर क़रीब 45 मिनट तक चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और त्रिवेंद्र सिंह रावत की इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं गर्म है, त्रिवेंद्र सिंह रावत खेमा हालांकि से शिष्टाचार भेंट कह रहा है लेकिन खबर है कि मुलाकात के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ दस्तावेज लेकर भी पहुंचे थे। उधर बताया जा रहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किन मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से बातचीत की होगी। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में नियुक्ति मामले को लेकर प्रधानमंत्री से बातचीत की है इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए इस भर्ती के लिए जो आयोग द्वारा परीक्षा कराने की जो नोटिंग की थी उसका भी जिक्र किया है। इसके अलावा राज्य के हालातों पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी वहीं आगामी चुनाव में भाजपा की प्रदेश में जनता के बीच छवि को लेकर भी बात होने की खबर है।

LEAVE A REPLY