उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने आखिरकार भाजपा का दामन थाम लिया है पिछले कई दिनों से सरिता आर्य नैनीताल विधानसभा सीट पर टिकट ना मिलने की संभावना को देखते हुए कांग्रेस छोड़ने की बात कह रही थी खास बात यह है कि इस मामले में पार्टी नेताओं की तरफ से उन्हें मनाने की भी कोशिश की गई लेकिन टिकट ना मिलने की स्थिति में उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया।
सरिता आर्य सुबह भाजपा मुख्यालय देहरादून में पहुंची और उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया इसके बाद ही तय हो गया है कि नैनीताल विधानसभा सीट पर सरिता आर्य को भाजपा टिकट देने जा रही है आपको बता दें कि इस विधानसभा सीट पर संजीव आर्य विधायक हैं और हाल ही में संजीव आर्य और उनके पिता यशपाल आर्य ने कांग्रेस ज्वाइन की है उनकी जॉइनिंग के बाद ही सरिता आर्य के टिकट की संभावना खत्म हो गई थी और इसीलिए अब सविता आर्य ने भाजपा का दामन थाम लिया है।