उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ के पास रैणी गांव के करीब ग्लेशियर टूटने की खबर है.. इस घटना के बाद नदी में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, खास बात यह है कि ग्लेशियर टूटने के बाद कुछ पुलों के टूटने की खबर भी आ रही है। जिसके बाद गंगा के किनारे बसे लोगों को हटाने की बात भी कही जा रही है, इससे ऋषिकेश और हरिद्वार तक भी किनारे पर बसे लोगों को खतरा होने की संभावना लगाई जा रही है।।। इस मामले की सूचना के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली के लिए रवाना हो गए हैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ग्लेशियर गिरने से यहां बन रहे बांध को क्षति पहुंची है और यहां पर काम कर रहे कर्मचारी और लेबर को फिलहाल यहां से हटाया गया है फिलहाल जानमाल को कितना नुकसान हुआ है इसको कहना मुश्किल है लेकिन टिहरी बांध को बंद करने और श्रीनगर बांध से पानी छोड़ने के लिए कहा गया है उधर केंद्रीय गृह सचिव से भी एनडीआरएफ की टीमों को लेकर मदद के लिए कहा गया।
*हिलखंड*
*शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं होगा, कोर्ट ने मुकदमा वापसी अर्जी की खारिज*
– https://hillkhand.com/the-case-filed-against-education-minister-arvind-pandey-will-not-be-returned-the-court-rejects-the-withdrawal-of-the-application-mu7yl/