डीएफओ दीपक सिंह के आरोप पर खुलकर सामने आए भाजपा विधायक, अपनी सरकार के मंत्री पर उठाए सवाल

उत्तराखंड में लैंसडाउन प्रभाग में अवैध खनन को लेकर सवाल खड़े करते हुए मंत्री हरक सिंह रावत ने डीएफओ को तत्काल वन मुख्यालय से अटैच तो कर दिया लेकिन अब खुद वन मंत्री ही सवालों के घेरे में आ गए, दरअसल क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह रावत ने वन विभाग में चल रहे तमाम कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री को की है।

भाजपा विधायक दिलीप सिंह रावत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा है कि उनके क्षेत्र में वन विभाग द्वारा अवैध पेड़ काटने से लेकर निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया है विधायक दिलीप सिंह रावत ने कहा कि इन सब कार्यों के बीच एक ईमानदार अधिकारी प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी को भी उनके पद से हटा दिया गया यही नहीं हाल ही में डीएफओ दीपक सिंह रावत ने जो चिट्ठी लिखी है वह भी कई सवाल खड़े करती है ऐसे में राजनीतिक दबाव को लेकर जो पत्र दीपक सिंह ने लिखा है उसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि इस मामले में भ्रष्टाचार को लेकर खुलासा हो सके।

LEAVE A REPLY