उत्तराखंड ऊर्जा निगम में बंपर प्रमोशन किए गए हैं, हालांकि माना जा रहा था कि अभियंताओं की नाराजगी के चलते डीपीसी को कैंसिल कर दिया जाएगा और उसको लेकर शासन में बैठक नहीं हो पाएगी लेकिन अभियंताओं की मांगों को दरकिनार करते हुए आखिरकार डीपीसी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार कुल 11 अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं… इसमें अधिशासी अभियंता से अधीक्षण अभियंता पद पर प्रमोशन हुए हैं जबकि अधीक्षण अभियंता से मुख्य अभियंता और मुख्य अभियंता स्तर-2 से स्तर-1 पर भी प्रमोशन किए गए हैं। उधर महाप्रबंधक मानव संसाधन के पद पर पदोन्नति हुई है। आपको बता दें कि यह पदोन्नति पिछले काफी समय से लंबित थी, जिसे कराने के लिए अभियंता संघ लगातार मांग कर रहा था।
खास बात यह भी है कि Express channel के माध्यम से पदोन्नति किए जाने का विरोध अभियंताओं द्वारा प्रबंधन निदेशक को पत्र के माध्यम से किया गया था, इसमें अभियंताओं ने एक्सप्रेस चैनल के द्वारा पदोन्नति किए जाने पर सामूहिक रूप से अपने पद से त्यागपत्र दिए जाने तक की चेतावनी दी थी। लेकिन अभियंताओं की इस चेतावनी को प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव ने सिरे से दरकिनार करते हुए डीपीसी कराने के पक्ष में निर्णय लिया। इस मामले पर अनिल कुमार यादव ने कहा कि एक्सप्रेस चैनल के कई फायदे हैं और इसके जरिए अच्छा काम करने वाले अभियंताओं को प्रोत्साहित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 10 सालों तक अच्छा काम करने वाले अभियंताओं को प्रमोशन का लाभ दिया जाता है। हालांकि अभियंताओं का इस मामले पर भी अपना तर्क है अभियंताओं की मानें तो फील्ड में रहने वाले अभियंताओं की एसीआर किसी ना किसी वजह से खराब हो ही जाती है जबकि ऊर्जा निगम कार्यालय में बैठकर काम करने वालों को ही एक्सप्रेस चैनल के जरिए प्रमोशन मिल पाता है लिहाजा इस व्यवस्था को खत्म किया जाना चाहिए। वैसे आपको यह भी बता दें कि बाकी किसी विभाग में इस तरह की व्यवस्था नहीं है और दूसरे प्रदेशों में भी ऊर्जा निगमों में जो व्यवस्था थी उसे भी कुछ राज्य ने खत्म किया है। सवाल यह भी उठ रहा है कि जिन अभियंताओं को फील्ड में काम करने के लिए भर्ती किया जाता है वह सालों साल तक ऊर्जा निगम में जमे रहते हैं और वहां पर अच्छी एसीआर पाकर तेजी से प्रमोशन भी ले लेते हैं। जबकि अभियंताओं को फील्ड में भेजकर उनके असली काम में उनका उपयोग करना भी जरूरी महसूस होता है।
प्रमोशन पाने वाले अभियंताओं में प्रदीप कुमार अधिशासी अभियंता से अधीक्षण अभियंता
वीरेंद्र सिंह पवार अधिशासी अभियंता से अधीक्षण अभियंता प्रोन्नत हुए
अनिल कुमार धीमान अधिशासी अभियंता से अधीक्षण अभियंता प्रोन्नत हुए
रघुराज सिंह को अधिशासी अभियंता से अधीक्षण अभियंता पद पर प्रोन्नत हुए
विकास गुप्ता अधिशासी अभियंता से अधीक्षण अभियंता प्रोन्नत हुए
रजनीश अग्रवाल को मुख्य अभियंता स्तर दो से मुख्य अभियंता स्तर एक में प्रमोशन मिला
कैलाश बिहारी चौबे उप महाप्रबंधक से महाप्रबंधक मानव संसाधन के पद पर प्रमोशन मिला