उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक कल यानी मंगलवार को फिर एक बार होने जा रही है.. 2 फरवरी को हो रही कैबिनेट की बैठक सचिवालय में दिन में 12:30 पर बुलाई गई है। बैठक में आगामी बजट सत्र ही मुख्य तौर पर फोकस रहेगा… दरअसल केंद्र सरकार ने आज ही अपना बजट पेश किया है, उधर राज्य सरकार भी गैरसैंण में आगामी बजट सत्र आहूत करने जा रही है। इसको देखते हुए कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में आगामी बजट सत्र की रूपरेखा पर चर्चा होना संभव है.. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में 2 दिन पहले ही यानी 30 जनवरी को कैबिनेट की बैठक आहूत हुई थी जिसमें आबकारी नीति और शिक्षा विभाग को लेकर स्कूलों को खोलने का निर्णय मुख्य तौर पर किया गया था।
कल होने वाली कैबिनेट बैठक को सचिवालय में ही रखा गया है और इसमें विभागों की नियमावली राज्य कर्मचारियों से जुड़े विषयों उधर शिक्षा विभाग के कुछ ज्वलंत विषयों पर भी चिंतन हो सकता है। उधर राजस्व और आबकारी के विषय भी इसमें आ सकते हैं।
*हिलखंड*
*AAP की 70 वीडियो वैन प्रदेश में करेगी पार्टी का बेड़ापार*
– https://hillkhand.com/70-video-vans-of-aap-will-unleash-party-in-the-state-ad5gu/