देहरादून में राहुल गांधी की रैली के दौरान यूं तो कांग्रेस का पूरा फोकस लोगों को विभिन्न मुद्दों को लेकर रिझाना रहा, और काफी हद तक कांग्रेस इस में सफल होती हुई भी दिखाई दी। लोगों ने राहुल गांधी को ध्यान से सुना भी और समझने की भी कोशिश की। लेकिन राहुल गांधी कि इस पूरी जनसभा के दौरान लोगों का ध्यान एक और बात पर गया जो कि मंच में मौजूद चाय बेचने वाले से जुड़ा था। दरअसल राहुल गांधी जब मंच पर थे इस दौरान एक चाय वाला मंच पर अपनी केतली और गिलास लेकर पहुंच गया, इसके बाद चाय वाले ने मंच पर मौजूद पूर्व सैनिकों को चाय परोसी। इसके बाद चाय वाला आगे बढ़ा और उसने राहुल गांधी को भी चाय देने की कोशिश की। राहुल गांधी ने पहले खुद को मिला चाय का गिलास पास बैठे पार्टी के पदाधिकारी को दे दिया, और इसके बाद चाय वाले से कुछ पूछने लगे। चाय वाले ने भी राहुल गांधी के साथ बातचीत की और इसके बाद राहुल गांधी ने चाय वाले से चाय का गिलास ले लिया। राहुल गांधी ने अपना मास्क उतार कर चाय की एक चुस्की ली। इस दौरान वह चाय किस बात को लेकर कुछ प्रभावित होते हुए दिखाई दिए। इसको लेकर जब चाय वाले से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने उससे पूछा कि यह कौन सी चाय है, इसके बाद पश्चिम बंगाल के रहने वाले चाय वाले ने कहा कि यह लेमन टी है, जिसे मसाला डालकर स्वादिष्ट बनाया जाता है। आपको बता दें कि देहरादून में मसाला चाय बनाने वाला पश्चिम बंगाल का एक परिवार रहता है जिनका व्यवसाय गांधी पार्क परेड ग्राउंड और आसपास के क्षेत्र में लेमन टी बेचना है।
खास बात यह है कि कांग्रेस ने चाय वाले को भी पास दिया था ताकि वह मंच तक पहुंच सके कड़ी सुरक्षा के बीच चायवाला मंच पर पहुंचा था और कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने चाय वाले की चाय पी कर चाय के स्वाद को लेकर उसकी तारीफ भी की।