चंपावत उपचुनाव- मतगणना के शुरुवाती राउंड में ही सीएम धामी ने ली बड़ी बढ़त

उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव को लेकर आज मतगणना शुरू हो चुकी है, चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कुल 4 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला आज होना है, खास बात यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुरुआती राउंड में ही एक तरफा बढ़त बनानी शुरू कर दी है। कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी बुरी तरह पिछड़ ती हुई दिखाई दे रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार पहले राउंड में ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब 3500 की लीड ले ली थी जबकि दूसरे राउंड में 6500 वोट की लीड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ले चुके हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी को अभी करीब 500 वोट ही मिल पाए हैं। हालांकि वोटों की गिनती जारी है और अभी 12 से 13 राउंड तक गिनती होनी है।

मतगणना को लेकर जिस तरह शुरूआती रुझान मिल रहे हैं उससे लग रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एकतरफा जीत की तरफ है। आपको बता दें कि इससे पहले निर्मला गहतोड़ी ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि यह चुनाव कांग्रेस ने नहीं लड़ा है बल्कि वे व्यक्तिगत रूप से लड़ रही है जाहिर है उनकी नाराजगी पार्टी के प्रबंधन को लेकर थी और उनका मानना है कि इस चुनाव में कांग्रेस संगठन की तरफ से कुछ खास प्रयास नहीं किए गए। उधर मतगणना के शुरुआती रुझान में भी यह दिखाई दे रहा है कि कॉन्ग्रेस को काफी कम वोट मिले है। उधर परिणाम से पहले ही भाजपा के नेता भी कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला की जमानत जप्त होने तक की भविष्यवाणी कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY