स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का आज दिनाक 30/09/2023 का काशीपुर का दौरे पर संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल मालाओं और जयकरो के साथ मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत और आभार किया गया। संगठन के अध्यक्ष हरि कृष्ण बिजलवान ने कहा की मंत्री के अथक प्रयासों से 1564 पदों पर जल्द नियुक्ति पत्र के लिए आग्रह एवम मेडिकल कॉलेज के 1383 पदों पर शासनादेश के लिए आग्रह किया गया। मंत्री ने संगठन को पूरा आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज के 1383 पदो पर शासनादेश जारी किया जायेगा। संगठन ने मंत्री का धन्यवाद दिया। आज के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष हरि कृष्ण बिजलवान , प्रदेश सचिव गोविंद सिंह रावत, कोषाध्यक्ष रवि रावत,उपाध्यक्ष पुष्कर जीना,नीतू चौहान, स्वाति, विनोद,अनिल,सोनिया,कमलेश , ममता, अब्दुल,सुभाष,रविन्द्र, आशीष आदि सैकड़ों संख्या में मौजूद रहे।