उत्तराखंड में कोरोना का महा विस्फोट, आज 1000 से ज्यादा नए मामले, 05 की हुई मौत

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना का महा विस्फोट हुआ है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में यह अब तक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। दरअसल राज्य में आज 1109 नए संक्रमण के मामले मिले हैं जबकि 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। आज कुल 88 मरीज रिकवर हुए और इस तरह राज्य में अब 4526 कोरोना के एक्टिव मरीज हो गए हैं। प्रदेश में रिकवरी परसेंटेज 92.38 प्रतिशत है जबकी सैंपल पॉजिटिविटी रेट 3.59% है। राज्य में अब तक 1741 मरीजों की मौत हो चुकी है और कुल 104711 लोगों को कोरोनावायरस अपनी चपेट में ले चुका है। इसमें से 96735 मरीज रिकवर हो चुके हैं। 17530 सैंपल के रिजल्ट वेटिंग में है।

उत्तराखंड में आज आए नए मामलों में सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून नहीं आए हैं राजधानी में 509 संक्रमण के नए मामले आए हैं उधर हरिद्वार जिले में 308 नए मरीज मिले हैं। नैनीताल जिले में भी 113 मरीज मिले हैं। प्रदेश में मरने वालों में सबसे ज्यादा संख्या देहरादून में है यहां 995 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 240 लोग नैनीताल में भी अपनी जान गवा चुके हैं। राज्य में फिलहाल सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज भी देहरादून में है यहां पर 1934 एक्टिव मरीज है दूसरे नंबर पर हरिद्वार है जहां पर 1286 एक्टिव मरीज है।

*हिलखंड*

*शिक्षकों की उपस्थिति के लिए जीपीएस आधारित मोबाइल एप्लीकेशन हो विकसित, सीएम तीरथ सिंह ने शिक्षा विभाग की बैठक में दिए ये निर्देश -*

 

 

 

शिक्षकों की उपस्थिति के लिए जीपीएस आधारित मोबाइल एप्लीकेशन हो विकसित, सीएम तीरथ सिंह ने शिक्षा विभाग की बैठक में दिए ये निर्देश

 

 

LEAVE A REPLY