उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या और मरने वाले मरीजों के आंकड़े में हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। बुधवार को राज्य में 6054 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, उधर मरने वालों की संख्या बुधवार को 108 रही। राज्य में 3485 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं सैंपल पॉजिटिविटी रेट 4.54% है जबकि रिकवरी परसेंटेज 69.52 प्रतिशत पहुंच गया है राज्य में अब तक 168616 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं इसमें 117221 लोग ठीक भी हो गए हैं।
मरने वालों का आंकड़ा अब 2417 हो चुका है इसमें सबसे ज्यादा मौत राजधानी देहरादून में हुई है जहां 1352 लोग अब तक अपनी जान गवा चुके हैं दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है जहां 371 लोगों की मौत हुई है इसके बाद हरिद्वार जिला जहां 241 लोगों की मौत हुई है।
*हिलखंड*
*देहरादून में पूर्ण कर्फ्यू को लेकर जिलाधिकारी का एक और आदेश -*