उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 68 नए मामले आए हैं जबकि किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। कोरोना को लेकर ये आंकड़े भले ही आपको राहत भरे लगे लेकिन हकीकत में यह आंकड़े डराने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट अब भी करीब 18% बना हुआ है। यानी हर 100 लोगों में 18 लोग अब भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। बड़ी बात यह है कि सरकार ने भी अब कोरोना की सैंपलिंग बेहद कम कर दी है, जिससे मरीजों का आंकड़ा भी कम दिखाई दे रहा है लेकिन हकीकत यह है कि सैंपल पॉजिटिविटी रेट जिस तरह 18% हो चुका है वह काफी ज्यादा चौंकाने वाला है।