उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, खास बात यह है कि प्रदेश में मामले बढ़ने के साथ मौत के आंकड़ों में भी काफी तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच खबर आई है कि ब्रिटेन वाले नए कोरोना स्ट्रेन की राजधानी देहरादून में एंट्री हो गई है। हालांकि इसकी पुष्टि तभी हो पाएगी, जब एन आई वी प्रदेश में आये इन लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट तैयार कर लेगा। आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में पिछले 1 महीने में 131 लोग ब्रिटेन से देहरादून आए हैं। जिनको स्वास्थ्य विभाग बड़ी शिद्दत के साथ ढूंढ रहा है। खास बात ये है कि इनमें से 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसमे 17 साल की लड़की, 24 साल के तीन लड़के शामिल है, इसके अलावा 45 साल का व्यक्ति शामिल है। साथ ही इनके संपर्क में आए करीब 44 साल का व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी आयरलैंड की नागरिकता लिए हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग बाकी लोगों के भी सेंपल लेने के लिए उनकी तलाश में जुटा हुआ है।