राज्य में इन जिलों में 10 मई तक बढ़ाया कर्फ्यू, मुख्य सचिव ने किए आदेश

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन से तो सरकार ने हाथ पीछे खींच लिए हैं लेकिन कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस दिशा में राज्य के मैदानी जिलों में 10 मई तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। देहरादून हरिद्वार उधम सिंह नगर और टिहरी जनपद में कर्फ्यू को 10 मई सुबह 5:00 बजे तक लगाने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश के आदेश में इन दिनों का जिक्र किया गया है जबकि बाकी जनपदों में जिलाधिकारियों को हालातों को देखते हुए कर्फ्यू आगे बढ़ाए जाने के लिए कहा गया है। खास बात यह है कि राज्य में लॉकडाउन लगाए जाने की बात कही जा रही थी लेकिन मंत्रियों की इस सलाह के बावजूद भी मुख्यमंत्री की तरफ से लॉकडाउन लगाने का निर्णय नहीं लिया गया।

*हिलखंड*

*ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन का प्रेशर अचानक हुआ कम, मची अफरा-तफरी -*

 

 

 

ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन का प्रेशर अचानक हुआ कम, मची अफरा-तफरी

LEAVE A REPLY