उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़ों में आई कमी, आज के इन आंकड़ों को देखकर होगा कर्फ्यू पर विचार

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार का Health बुलेटिन जारी हो गया है। राज्य में रविवार को 446 नए संक्रमण के मामले आए हैं उधर पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 23 रही है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.74% है और अब एक्टिव मरीजों की संख्या 16125 हो गई है। उधर रिकवर हुए मरीजों की संख्या 1580 रही। प्रदेश में रिकवरी परसेंटेज 91.38 प्रतिशत रहा।

प्रदेश में 446 नए मरीजों में से सबसे ज्यादा देहरादून से आए जहां 121 नए मरीज आये हैं। हरिद्वार जिले में कोरोना के 67 मामले आए जबकि पिथौरागढ़ में 61 मामले आए हैं। टिहरी जिले में अभी 54 नए मामले आए हैं।

*हिलखंड*

*सीएम तीरथ सिंह को मिली बड़ी कामयाबी, वैक्सीन की 11 लाख डोज पर मिली इजाजत -*

 

 

सीएम तीरथ सिंह को मिली बड़ी कामयाबी, वैक्सीन की 11 लाख डोज पर मिली इजाजत

 

LEAVE A REPLY