उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव पद से दीप्ति सिंह की छुट्टी कर दी गई है आपको बता दें कि दीप्ति सिंह को त्रिवेंद्र नेतृत्व वाली सरकार में सचिव पद पर बैठाया गया था, दीप्ति सिंह पीसीएस अधिकारी हैं और उन्हें त्रिवेंद्र सिंह खेमे का करीबी माना जाता है। ऐसे में तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार ने अब उन्हें सचिव पद से हटाने का फैसला लिया है। इसको लेकर श्रम सचिव हरबंस चुघ ने बकायदा आदेश भी जारी कर दिए हैं। खास बात यह है कि दीप्ति सिंह के सचिव बनने के बाद से ही कर्मकार कल्याण बोर्ड में हरक सिंह रावत के खिलाफ कई फाइलें खोली गई थी। श्रम मंत्री हरक सिंह रावत पहले ही इसे एक बड़ी साजिश करार दे चुके हैं ऐसे में अब दीप्ति सिंह जो कि त्रिवेंद्र खेमे की करीबी मानी जाती है,को इस पद से हटा दिया गया है। इनके बदले अब इस जिम्मेदारी को मधु नेगी चौहान को सौंपा गया है। आपको बता दें कि मधु नेगी चौहान श्रम विभाग में उप श्रम आयुक्त हरिद्वार की जिम्मेदारी संभाल रही है उन्हें इस जिम्मेदारी के अतिरिक्त सचिव कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है।
*हिलखंड*
*खबर का असर-त्रिवेंद्र सिंह, विजय बहुगुणा को जगह, आरोपी विधायक महेश नेगी आउट -*