मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होने जा रहे हैं इस दौरान वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही धामी के दिल्ली दौरे को लेकर चर्चाएं चल रही थी लेकिन इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अब उनका फाइनल कार्यक्रम तैयार हो गया है इसके तहत अब मुख्यमंत्री प्रदेश में राजनीतिक हालातों पर चर्चा करेंगे यही नहीं विभिन्न राजनीतिक परिस्थितियों और उसको लेकर सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी देंगे वैसे आपको बता दें कि हरक सिंह रावत भी अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं लिहाजा अमित शाह हरक सिंह रावत और बाकी नाराज मंत्रियों को लेकर भी मुख्यमंत्री को कुछ दिशा-निर्देश दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनता दरबार भी लगाया है और आप लोगों की समस्याएं भी सुनी है इस दौरान आर्थिक सहायता से लेकर पेयजल विद्युत और दूसरी समस्याओं को लेकर परेशान लोगों ने उनसे अपनी बात रखी। हालांकि मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि रोजगार, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास उनकी प्राथमिकता में है।
*हिलखंड*
*युवाओं को लेकर कैबिनेट में आएंगे ये मुद्दे, विभागों के रिक्त पदों को भरेगी नई एजेंसी -*
युवाओं को लेकर कैबिनेट में आएंगे ये मुद्दे, विभागों के रिक्त पदों को भरेगी नई एजेंसी