देहरादून में डेंगू बढ़ा सकता है खतरा, 14 लोगों में डेंगू की पुष्टि

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच डेंगू का भी प्रकोप बढ़ने लगा है, देहरादून जिले में ही अब तक 14 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हो चुकी है। इस बार ज्यादातर मामले इंदिरा नगर के आस पास के ही हैं जहां से लगातार नए मामले डेंगू के मिल रहे हैं। एक दिन पहले ही दो लोगों में डेंगू की पुष्टि भी हो चुकी है। जिले में डेंगू के इतने मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ-पांव फूल गए हैं, अब स्वास्थ्य विभाग दिल्ली में तमाम क्षेत्रों में फागिंग करने के काम में जुट गया है। खास तौर पर भी क्षेत्र में सबसे ज्यादा मामले आए हैं उन क्षेत्रों में नगर निगम की टीम लगातार फागिंग का काम कर रही है। लिहाजा लोगों को अब डेंगू को लेकर भी एहतियात बरतनी होगी।

 

*हिलखंड*

*शिक्षा निदेशालय ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, शिक्षकों पर सख्त निदेशक -*

 

शिक्षा निदेशालय ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, शिक्षकों पर सख्त निदेशक

 

LEAVE A REPLY