उत्तराखंड की सबसे बड़ी डकैती का राज अब भी देहरादून पुलिस खोल नहीं पाई है। इस मामले को लेकर चौतरफा निंदा भी हो रही है लेकिन अब पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए अब तक पुलिस की हुई जांच को लेकर मॉनिटरिंग शुरू कर दी है.. पुलिस महानिदेशक ने इस मामले में देहरादून पुलिस के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उनसे अब तक हुई प्रगति की रिपोर्ट भी मांगी है। इस दौरान देहरादून पुलिस के हाथ भी कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं जिसके बल पर अब देहरादून पुलिस अपराधियों की जल्द से जल्द घर पकड़ का भी दावा कर रही है।
पुलिस महानिदेशक ने देहरादून पुलिस को प्रकरण में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं और मिले सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई को जल्द किए जाने के लिए भी कहा है। फिलहाल पुलिस को बिहार के गैंग पर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने का शक है ऐसे में पुलिस की टीम उत्तराखंड से बाहर भी दबिश देने के लिए गई है। पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को हर पहलू पर जांच करते हुए इस पूरे गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए कहा है।
आपको बता दे की मुख्यमंत्री ने भी पुलिस महानिदेशक और देहरादून के एसएसपी से इस प्रकरण की जानकारी ली थी। इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने भी अधिकारियों की बैठक लेते हुए मामले पर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए है। इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने सख्त लहजा अपनाते हुए किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने के लिए कहा है।