उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री धन सिंह की बैठक में सचिव आपदा और विधायकों के बीच एक अजब परिचय संवाद हुआ। अजब इसलिए क्योंकि इस बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों को धन सिंह रावत ने बुलाया था और बैठक में सचिव आपदा एसए मुरुगेशन भी मौजूद थे। लेकिन जब बैठक शुरू हुई तो आपदा प्रबंधन मंत्री ने विधायकों का परिचय आपदा सचिव से कराना शुरू कर दिया। दरअसल आपदा प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों को सचिव आपदा पहचानते ही नहीं थे। हालत यह रही कि विधायकों ने बैठक में आकर सचिव आपदा से बातचीत कर उनसे परिचय जाना। सवाल ये उठता है कि राज्य के सचिव आपदा को यदि प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों से ही परिचय जानना पड़े तो समझा सकता है कि राज्य में प्रभावित क्षेत्रों में सचिव आपदा कितना ध्यान दे पा रहे होंगे और प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों का कितना दखल या काम होगा।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड कांग्रेस के कील-कांटे दुरुस्त करने की दिल्ली दौड़, जानिए किन बदलावों पर चर्चा -*
उत्तराखंड कांग्रेस के कील-कांटे दुरुस्त करने की दिल्ली दौड़, जानिए किन बदलावों पर चर्चा